औली में पांच फीट तक बर्फबारी होने का अनुमान
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। माना जा रहा है कि औली में चार से पांच फीट तक बर्फबारी हो चुकी है। इसके बाद भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है। औली में इस कदर बर्फबारी हो गई है कि वहां पर्यटकों की सुरक्षा का सवाल उठ खड़ा हो गया है। इसलिए प्रशासन ने औली से पर्यटकों को जोशीमठ बुला लिया है।
पिछले तीन-चार दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी के बाद अब औली में कम हिमपात की शिकायत नहीं रही। अब तो हिमपात के लिए तरस रहे लोग हिमपात से आजीज आ चुके हैं। औली तो छोड़िये जोशीमठ तक में घरों के छत बर्फ से लकदक हो चुके हैं। चार दिनों से विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं हो पा रही है। औली में निगम के होटलों की व्यवस्था डीजल जनरेटर के हवाले है, अब सड़क बंद होने के कारण डीजल आपूर्ति अवरुद्ध हो गई है। निगमों के होटलों में कभी भी अंधेरा छा सकता है। इसलिए पर्यटकों को जोशीमठ बुलाया गया है।
जोशीमठ के एसडीएम का कहना है कि पर्यटक बर्फ में होने वाली बीमारी से प्रभावित होने लगे हैं। बीती रात एक ऐसे ही पर्यटक का रेस्क्यू किया गया था। एसडीएम ने बताया कि औली सड़क मार्ग को बमुश्किल जेसीबी और डोजरों से खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
औली में प्रवास कर रहे पर्यटक रोपवे के जरिये जोशीमठ लाए गए हैं। औली के अन्य होटलों से भी सुरक्षा की दृष्टि से पर्यटकों को जोशीमठ बुलाया गया है।