फोटो- हेलंग पावर हाउस का नोजल फटने के बाद पावर हाउस मे घुुसा पानी ।
प्रकाश कपरूवाण ।
जोशीमठ। हेलंग पावर हाउस की नोजल पाईप फटी। एक की दर्दनाक मौत, चार घायल।
प्राप्त विवरण के अनुसार लघु जल विद्युत निगम द्वारा संचालित करीब तीन मेगावाट की उर्गम-हेंलग जल विद्युत परियोजना के नहर पर नोजल पाईप फटने से वहाॅ काम कर रहे पाॅच मजदर बुरी तरह घायल हो गए थे। घायलो को तत्काल सीएचसी जोशीमठ लाया गया। जहाॅ गंभीर रूप से घायल दिनेश कुमार पुत्र रामदुलारे उम्र 38वर्ष , निवासी रूडकी-हरिद्वार की मौत हो गई। जबकि मनोज कुमार-38वर्ष, विवेक-35वर्ष, कमल-37वर्ष, रोबिन कुमार-30वर्ष तथा भारत भूषण नेगी-28वर्ष बुरी तरह घायल हुए है। इनमे से तीन गंभीर घायलो मनोज कुमार, विवेक तथा भारत भूषण नेगी को हायर सेेटर रैफर कर दिया गया है। घायलो मे चार हरिद्वार जनपद के है जबकि एक घायल भारत भूषण नेगी पास के ही पिलखी-भेंटा गाॅव का निवासी है।
घटना की सूचना मिलते ही तहसीदार चंद्रशेखर बशिष्ठ, प्रभारी नायब तहसीलदार बल्लू लाल व राजस्व उप निरीक्षक विजय डुंगरियाल मय राजस्व टीम के मौके पर पंहुचे। जहाॅ से सभी घायलो को सीएचसी जोशीमठ पंहुचाया गया।
तहसीलदार श्री बशिष्ठ के अनुसार पुलिस द्वारा मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के कारणो की विस्तृत जाॅच की जा रही है। संपर्क करने पर लघु जल विद्युत निगम श्रीनगर के उप महाप्रंबधक अजय सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अधिशासी अभियंता को मौके पर भेज दिया गया था। वे भी शीध्र ही घटना स्थल पर पंहुच रहे है। घटना स्थल के मौका-मुवायना के बाद ही तकनीकी कमियों की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।