रुद्रप्रयाग। हेली टिकटों की धांधली करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हेली टिकटों के लेकर जिले की विभिन्न थानों और चैकियों में आठ मुकदमें दर्ज किये गये हैं। दो आरोपियों को पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया है।
दरअसल, विगत छह जुलाई को कोतवाली रुद्रप्रयाग में बालकृष्ण दास पुत्र श्याम सुन्दर निवासी 29 सी आनंद धाम परिक्रमा वृंदावन मथुरा उत्तरप्रदेश ने शिकायत की कि उनका 24 सदस्यों का एक समूह जो केदारनाथ दर्शन के लिए आया था। उन्होंने ऑनलाइन हेली टिकट के लिए सर्च किया तो एक मोबाइल नम्बर फ्लैश हो रहा था जिस पर उनके द्वारा कॉल की गयी तो उसने अपने को केदार ट्रैवलिंग एजेंसी से बताया। शिकायतकर्ता द्वारा 24 हैली टिकटों के लिये 1,22,000 रूपये बैंक अकॉउंट मे ट्रांसफर किये गये। रुद्रप्रयाग पहुंच कर जब कॉल की गयी तो उसके द्वारा कहा गया कि आपके सारे पैसे रिफंड कर दिये जायेंगे तथा अब आपकी टिकटें नहीं हो सकती हैं, लेकिन उक्त व्यक्ति ने न टिकटें करवायी और न ही रुपये वापस किये और टालमटोल कर अपना फोन बन्द कर दिया। शिकायतकर्ता की लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रप्रयाग में मु0अ0सं0-28,2019, धारा 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान 2 अभियुक्तों को हरिद्वार से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में अन्य लोगों से भी धोखाधड़ी की बात प्रकाश में आयी है। यात्रियों से धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने गौरव कुमार पुत्र भीम सिंह निवासी काजीपुर कुमेडा किरतपुर थाना व जिला बिजनौर, हाल रानीपुर मोड़ विकास कॉलोनी हाउस नंबर 303 थाना व जिला हरिद्वार, योगेश कुमार पुत्र चांदमल सक्सेना निवासी राजा गार्डन कॉलोनी जगदीशपुर फेज 3 लक्सर रोड हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पकड़ने के लिये उपनिरीक्षक विजय प्रताप राही, आरक्षी दीपक ममगाईं गये थे।