गैरसैंण। वाहनों की आवाजाही बंद होने और सड़क पर कर्फ्यू जैसे हालात के चलते भी कोरोना यौद्धा मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों को अंजाम दे रहे हैं।
वाकया शनिवार का है कि मालसी गांव की पूर्व प्रधान राजेश्वरी ने तहसील प्रशासन को ब्लाक मुख्यालय से सदूरवर्ती क्षेत्र जंगलचटी कस्बे में संतोषी देवी की भैंस तकलीफ में होने की खबर दी गई। जिस पर उपजिलाधिकारी द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए किसान की मदद के लिए पशुचिकित्साधिकारी गैरसैंण को निर्देशित किया गया। जिस पर पशु चिकित्साधिकारी डा0 मनीष द्वारा शीघ्र चिकित्सा टीम भेज कर पशुपालक की मदद की गई। इस दौरान त्रिलोक सिंह, गजेसिंह आदि ने प्रशासन की मुस्तैदी
के लिए शासन का आभार प्रकट किया। नायब तहसीलदार राकेश पल्लव द्वारा लोगों से इस संकट की घड़ी में कोई भी समस्या होने पर तो तहसील प्रशासन को फोन द्वारा सूचित करने की अपील गई।












