कमल बिष्ट।
रिखणीखाल। राजकीय इंटर कॉलेज डाबरी में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस।
14 सितंबर हिंदी दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज डाबरी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अशोक कुमार द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम में कक्षा 10 के विपिन, मोहित, कक्षा 12वीं कक्षा की साक्षी ने भाषण तथा वंश कुमार कक्षा 6, नैतिक कक्षा 7, शुभम कक्षा 8, कक्षा 9वीं सुधीर, शिवानी, सिमरन कक्षा 11 ने कविता पाठ किया तथा विभा कक्षा 10, कक्षा 11साक्षी, श्रृष्टि, वरुण, काजल तथा सलोनी ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के हिंदी शिक्षक डॉ हर्षदीप भारद्वाज ने किया तथा कार्यक्रम में विनोद कुमार कनेरा व अन्य प्रवक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार द्विवेदी ने कहा कि बिना मातृभाषा की उन्नति के किसी भी देश की उन्नति संभव नहीं है। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार द्विवेदी के भाषण के साथ हुआ।












