अल्मोड़ा। जिला पंचातय अध्यक्ष पार्वती महरा ने आज जिला पंचायत सभागार में आयोजित एक समारोह में अपनी ओर से जिला पंचायत में कार्यरत 6 दर्जन से अधिक कर्मचारियों, अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस मौके पर भावुक होकर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्वती महरा ने कहा कि 5 वर्ष के कार्यकाल में जिला पंचायत के अधिकारियों कार्मचारियों द्वारा जिला पंचायत के कार्यो के सफल संचालन में उन्हें जो सहयोग किया उसे भुलाया नहीं जा सकता । उन्होंने कहा अपने 5 साल के कार्यकाल में जनपद के सर्वागीण विकास हेतु जो भी कार्य किये गये तथा जिला पंचायत की आय बढ़ाने हेतु जो भी प्रयास किये गये उसमें अधिकारियों व कर्मचारियों के रात दिन काम करने का ही प्रतिफल है कि आज अल्मोड़ा जिला पंचायत प्रदेश की अन्य जिला पंचायतों से सुदृढ स्थिति में है
उन्होंने सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को आहवान किया कि वे और कड़ी मेहनत के साथ काम कर अल्मोड़ा जिला पंचायत को और आगे ले जाने तथा प्रदेश की सबसे मजबूत व आदर्श जिला पंचायत बनाने का प्रयास करें तथा ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों का कार्य प्राथमिकता से करें ताकि ग्रामीणों को अपने काम के लिए बार बार जिला पंचायत का चक्कर न कांटना पड़े । इस मौके पर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी राजेन्द्र सिंह कठैत, अभियन्ता जगदीश प्रसाद, प्रशासानिक अधिकारी भगवती परिहार सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए जिला पंचात अध्यक्ष श्रीमती महरा के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि कोई जनप्रतिनिधि अपनी ओर से अपने अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित करें उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष के दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की ।
समारोह मे ंएएमए राजेन्द्र सिंह कठैत, अभियन्ता जगदीश प्रसाद, कनिष्ठ अभियन्ता गोविन्द महरा, चंचल जोशी, रमेश कुमार, लेखाकार नन्दन सिंह बगड़वाल, प्रधान सहायक भगवती परिहार, वरिष्ठ सहायक राजेन्द्र सिंह सिराड़ी, वित्त परामर्शदाता इन्द्र सिंह, दीवान सिंह, पूर्व अपर मुख्य अधिकारी शेर सिंह परगाई, एडवोकेट कृष्ण सिंह बिष्ट, शंकर चिलवाल, पूजा लोहनी, सहित 6 दर्जन के अधिक कर्मचारियों अधिकारियों को जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया।
जिला पंचातय सदस्य बालम सिंह भाकुनी के संचालन मे ंहुए समारोह में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह महरा, जिला पंचायत सदस्य दिनेश कुंजवाल, महेश आर्या, विशन सिंह बिष्ट, अमि पाण्डे, अर्जुन ंिसह, राधा पाण्डे, भावना अधिकारी, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रकाश सिंह, पूर्व दर्जा धारी राजेन्द्र बाराकोटी, राजेन्द्र, पूरन रौतेला, तारा चन्द्र जोशी, सुरेश उप्रेती, विजय भट्ट सहित कई जिला पंचायत सदस्य मौजूद थे।












