अल्मोड़ा। राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वीं जयंती के अन्तर्गत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने पैदल भ्रमण के दौरान विकास खण्ड लमगड़ा के तल्ला सालम क्षेत्र के ग्राम कुटौली, सुनाड़ी, काण्डे, दाड़िमी, में जाकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया । जिसमें ग्राम कुटौली में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मर्च राम के आश्रितो व सुनाड़ी गाव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व धनपत सिंह के आश्रत, जैती गांव में स्व उत्तम सिंह, छविदत्त, ग्राम काण्डे स्व ठिका सिंह कनयाल, इन्द्र देव ग्राम दाड़िमी में प्रताप सिंह बोरा के आश्रत खुशी राम, श्याम लाल, प्रताप राम, पान सिंह, तिलाक सिंह, पूरन सिंह, गुलाब सिंह, राम सिंह, खिमानन्द, शिवराज, तारादत्त काण्डपाल, दीवान सिंह बोरा सहित 28 स्वतंत्रता संग्राम सेननियों के आश्रितों को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सम्मानित किया । और गांधी के बिचारों से आम जनता को अवगत कराया ।
इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व जागेश्वर क्षेत्र के विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह महरा, दिनेश कुंजवाल, दीवान सिंह भैसोडा, दीवान सतवाल, प्रसान्त भैसोड़ा, कमल बिष्ट, महेन्द्र मेर, कमल बिष्ट, राजेश अधिकारी, किसन सिंह, जीत सिंह धानक, गिरीश जोशी, प्रताप राम, नवीन कोहली, पान सिंह, माया बरगली, रमा भट्ट, चन्दन बोरा, राधा बल्लभ बुवाली, गिरीश जोशी सहित अनेक पार्टी कार्यकत्र्ता सामिल थें ।