थराली से हरेंद्र बिष्ट।
उत्तराखंड चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजिस्टर्ड का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 25 एवं 26 दिसंबर को हरिद्वार में होगा। जिसमें राज्य के सभी 13 जिलों के चिन्हित राज्य आंदोलनकारी प्रतिभाग करेंगे। इस बैठक में पिछले दिनों राज्य सरकार के द्वारा कुछ मांगों को आंशिक रूप से माने जाने पर चर्चा करने के साथ ही भावी रणनीति तय की जाएगी।
उत्तराखंड चयनित राज्य आंदोलनकारी रजिस्टर्ड के केंद्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने यहां बताया कि हरिद्वार में आयोजित होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन में सरकार के द्वारा आंदोलनकारियों की कुछ मांगों को आंशिक रूप से माने जाने पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा इस सम्मेलन में जिन लोगों के द्वारा आंदोलन के दौरान सक्रिय भूमिका निभाई किंतु आज तक भी वे चिन्हित नहीं हो पाए हैं, इस संबंध में उक्त बैठक पर चर्चा होगी। इसके अलावा 10 प्रतिशत क्षतिज आरक्षण सहित तमाम अन्य मुद्दों पर भी चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।
इस सम्मेलन में एक शिष्टमंडल का गठन किया जाएगा, जो कि इसी माह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलेगा तथा लंबित मांगों के संबंध में चर्चा करेगा। उन्होंने यहां से हरिद्वार जाते हुए बताया कि राज्य के दूरस्थ जिलों से सम्मेलन में भाग लेने के लिए आंदोलनकारी हरिद्वार के लिए कूच कर गए हैं।