विकासनगर (रूद्र बहादुर थापा)। शुक्रवार को पालिका सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ सभासद शम्मी प्रकाश ने कहा कि विगत बोर्ड बैठक में सभी सभासदों ने संयुक्त हस्ताक्षर से एक प्रार्थना पत्र बोर्ड बैठक में पारित कर मांग की गई थी की मुख्य बाजार विकास नगर में फुटपाथ के नीचे बने हुए नाले की एनएच द्वारा सफाई कराई जाए जिस के संबंध में अधिशासी अधिकारी विकास नगर ने एक पत्र अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग खंड को प्रेषित किया जिस संबंध में इस प्रेस के माध्यम से हम सभासद यह अवगत कराना चाहते हैं कि जब से इस नाले का निर्माण कराया गया है तब से आज तक इस नाले की सफाई नहीं हुई है वा इस नाले के नीचे अपार गंदगी हो रखी है जिससे क्षेत्र में व्यापारियों को आम नागरिकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है बरसात के समय हल्की सी बारिश में भी यह नाला सुचारू रूप से नहीं चल पाता क्योंकि नाले में इतनी गंदगी भरी हुई है कि जल निकासी नहीं हो पाती है जिस कारण मुख्य बाजार में व्यापारियों की दुकानों में पानी घुस जाता है आगे गर्मियों का समय आ रहा है तमाम बीमारियां जल भराव मक्खी मच्छर से उत्पन्न होती है जिस कारण भारी दुर्गंध इस नाले से आ रही है व बाजार के मुख्य जगहों पर व्यापारियों को दुकानों में बैठना भी मुश्किल हो रहा है नगरपालिका के सभासदों ने प्रेस के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 1 सप्ताह के अंदर राष्ट्रीय राजमार्ग मुख्य बाजार के इस नाले का की सफाई नहीं कराएंगे तो मजबूरन जन जागरण अभियान चलाकर हमें पहाड़ी गली चौक पर धरना देने पर विवश होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विभागों की होगी प्रेस वार्ता में वरिष्ठ सभासद गिरीश सप्पल हनी शिवांगी नौटियाल लवलेश शर्मा उपस्थित रहे जिन्होंने सामूहिक रूप से इस नाले की सफाई ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।











