देहरादून। जिले के अंतर्गत ठेकेदारी कार्यों में पंजीकरण हेतु आरईएस, पीडब्लूडी से 50 रुपये की रसीद में 100 से 200 रुपये एवं 700 रुपये के स्थान पर 1000 से 1500 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है।
हाल ही में कुछ लोगों ने रसीद में अवैध वसूली पर कार्यालय में विरोध जताया तो अवैध धनराशि को वापस लौटाया गया। जिसकी वीडियो भी बनाई गई है। लेकिन उक्त अवैध वसूली पर अंकुश नहीं लगा है। निरंतर चल रहा है यह वसूली का कार्य। प्रतिदिन 100 से 150 रसीदें निर्गत होती हैं। जिसमें प्रतिदिन की दर से अत्यधिक मात्रा में अवैध वसूली की जा रही है। जो न्यायसंगत नहीं है। इसलिए उक्त अवैध वसूली करने वाले अधिकारियों पर उचित एव कठोर कानूनी कार्यवाही कर अवैध वसूली पर अंकुश लगाने की संगठन ने मांग की है।