
देहरादून। नवक्रान्ति स्वराज मोर्चा ने यूजेवीएन लिमिटेड में अवैध नियुक्ति तथा पदोन्नति में घोटाले का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा निगम द्वारा सात अभियन्ताओं की नियुक्ति बिना विज्ञप्ति जार किए, बिना लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के कर दिया गया। समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त पत्रों के आधार पर यह संज्ञान में आया की उपरोक्त 7 अवैध अभियन्ता की नियुक्ति में अनियमिता की सूचना प्रबन्धक निदेशक यूजेवीएन लिमिटेड को 4 जुलाई 19 को उपलब्ध करा दी गई थी। यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा उपरोक्त अनियमिता में एक भ्रष्ट आचरण प्रदर्शित किया है।
ऐसे अधिकारियों की वजह से उत्तराखण्ड में बेरोजगारों की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। नवक्रान्ति स्वराज मोर्चा ने मांग की है कि 7 दिनों के अंदर बिना विज्ञप्ति बिना लिखित एवं बिना साक्षात्कार के उपरोक्त नियुक्त 7 अवैध अभियंता को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की गई है। ऐसा न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। प्रदर्शन में एडवोकेट गम्भीर चैहान, रमेश शाह, सुनील तोमर आदि उपस्थि रहे।