रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत बोरा दुर्गाधार मे आज रविवार 2जनवरी2022एको ग्राम प्रधान जयंती गुसाई की अध्यक्षता में बैठक रखी गई।साथ ही नवयुवक मंगल दल का गठन भी किया गयाए जिसमें करणवीर सिंह गुसाई को अध्यक्ष एंव कोषाध्यक्ष लकी सिंह गुसाई चुना गया।

बैठक मे ग्राम प्रधान जयंती गुसाई ने कहा आगामी 2022 सामान्य निर्वाचन नजदीक है, ग्रामसभा का कोई भी व्यक्ति अपने मत का अपनी इच्छा अनुसार संविधान के तहत मतदान कर सकता है चाहे वह किसी भी पार्टी का हो, कुछ दिनों बाद आचार संहिता लगने वाली है आचार संहिता लगते ही हर व्यक्ति चुनाव आयोग के नियम कानून के अंदर रहकर काम करेगा किसी को भी जबरदस्ती किसी भी पार्टी को वोट के लिए प्रेरित नहीं करेगा अगर कोई व्यक्ति ग्राम सभा में अराजकता फैलाता है तो उसके खिलाफ आचार संहिता धारा के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सभी ग्राम वासियों को आचार संहिता लगते ही अनुशासन में रहकर काम करना पड़ेगा।
वही आज रविवार को हुई बैठक में मंदिर समिति दुर्गा धार के अध्यक्ष रणवीर सिंह कठैत ने कोविड.19 2019.20 के अंतर्गत मंदिर समिति के खर्चे का ब्यौरा रखा, मंदिर समिति की व्यवस्था के संचालन के बारे में बताया।
ग्राम प्रधान जयंती गुसाई ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में समस्त ग्राम सभा को जानकारी दी साथ ही सभी विभागों के कार्यो के बारे में बताया। उन्होंने कहा ग्राम सभा वासियों को सरकार की गाइडलाइन के अंतर्गत चुनाव आयोग के निर्देशो के अंतर्गत अनुशासन में रहना पड़ेगा कोई भी व्यक्ति ग्राम सभा में शराब पीकर दंगा, अराजकता एंव शरारती तत्व जैसे काम नहीं करेगा, इसे करने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी, साथ ही शत प्रतिशत वोटिंग का संकल्प भी लिया गया।
इस दौरान उप प्रधान हरि सिंह गुसाई, मंदिर समिति अध्यक्ष रणवीर सिंह कठैत, नव युवक मंगल दल के अध्यक्ष करणवीर गुसाई, कोषाध्यक्ष लकी गुसाई, भाजपा सतेराखाल मंडल के मीडिया प्रभारी मानेंद्र कुमार, सरपंच बसंती देवी, महिला मंगलदल अध्यक्ष किरण गुसाई, बब्बिता गुसाई, वीरेंद्र लाल, मुरली लाल, नितेश गुसाई सहित समस्त ग्राम सभा की माताएं.बहने पुरुष उपस्थित रहे।











