फोटो- एनटीपीसी के अधिकारियों से वार्ता करते पूर्व कैबनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। पूर्व कैबनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी ने आपदा प्रभावितांे व जनप्रतिनिधियों के साथ एनटीपीसी के अधिकारियों से वार्ता करते हुए शवों की तलाश जल्द से जल्द करने व मुआवजा राशि 20लाख से बढाकर 50लाख करने की मांग की।
पूर्व कैबनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी जो आपदा के दिन से आपदा प्रभावित रैणी व तपोवन क्षेत्र मे मौजूद रहकर राहत एंव बचाव कार्यो की निगरानी के साथ ही आपदा पीडित परिवारो मे पंहुचकर ढाॅडस बॅधाने का काम कर रहे हैं ने बृहस्पतिबार को एनटीपीसी के कार्यालय मे पंहुचकर पीडितो की ओर से मांग पत्र देते हुए आलाधिकारियों से वार्ता की। उन्होने वार्ता करते हुए कहा कि 12दिन बीत चुके है और अभी शव नही मिले है जिसके चलते प्रभावितों मे एनटीपीसी के प्रति आक्रोष बढता जा रहा है। उन्होने कहा कि हम यहाॅ समाधान के लिए आए है,सब लोग चाहते है कि उनके परिजनो के शव मिले और उनका हिन्दू रीति रिवाज से संस्कार हो सके।
पूर्व मंत्री ने कहा कि एनडीआरएफ,आईटीबीपी, एसडीआरएफ सेना सभी लगी है लेकिन वावजूद उसके सवाल तो एनटीपीसी से ही किया जाऐगा। और पूरी जबाबदेही भी एनटीपीसी की ही हैं इसलिए जितना जल्द हो सके शवो को ढूॅडकर परिजनो को सुपुर्द किया जाय। उन्होने कहा कि जिन लोगो के परिजन सुरंग मे व अन्य स्थानो मे फॅसे है और उनसे जो फीड बैक मिल रहा है वह अब तक जीरो है, अब एनटीपीसी शवो की तलाश के लिए नया क्या कर सकती है वो बताना होगा। तभी लोग संतुष्ट हो सकेगे।
इस दौरान क्षेत्रीय जनता की ओर से एक मांग पत्र भी एनटीपीसी को सौंपा गया जिसमे सभी लापता लोगो को राहत मुवावजा दो दिनो की भीतर दिए जाने,आपदा मे बह गए या दब गए सभी लोगो के शव तीन दिनो के अंन्दर ढूॅडने, परियोजना मे आपदा आने के कारण जिन-जिन परिवारो की जमीन,दुकान,व मकानो को क्षति पंहुची है तत्काल उन परिवारों को मुवावजा दिए जाने,तपोवन-विष्णुगाड परियाजना से भविष्य मे भी समस्त क्षेत्रवासियों को खतरा उत्पन्न हो गया है इसलिए सभी क्षेत्रवासियों को विस्थापित किये जाने,मुवावजे की राशि बीस लाख से बढाकर पचास लाख किए जाने,जिन परिवारो के सदस्य की आपदा मे मृत्यु अथवा लापता हुए है उनके परिवार के एक सदस्य को परियोजना मे स्थाई नियुक्ति दिए जाने, जो भी लोग परियोजना मे लापता हुए है तथा प्रशासन की सूची मे जिनका नाम दर्ज है,उनके परिजनो को तत्काल मुवावजा दिए जाने तथा वैराज के ऊपर से भंग्यूल गाॅव जाने के लिए वैकल्पिक पुल का अविलम्ब निर्माण कराने की मांग की है।
पूर्व मंत्री श्री भंडारी व एनटीपीसी के अधिकारियो की वार्ता के दौरान प्रभावित क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के अलावा पूर्व प्रमुख ठाकुर सिंह राणा, व प्रकाश रावत, रामेश्वर थपलियाल, गिरीश फरस्वाणं, वैभव सकलानी, करण सिंह, देवश्वरी साह, व विनोद नेगी तथा एनटीपीसी की ओर से मावन संसाधन विभाग के कार्यकारी निदेशक एमएसडी भटटामिश्रा, व महाप्रबंन्धक आरपी अहिरवाल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।