
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
स्वर्गीय इद्रमणि बड़ोनी की स्मृति में हाईस्कूल सुनाऊं में पहाड़ी पकवानों एवं पहाड़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय महिलाओं ने बढ़.चढ़कर हिस्सेदारी की।
स्व इंद्रमणि बडोनी की स्मृति में शुक्रवार को हाईस्कूल सुनाऊं तल्ला में विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य यशपाल सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में पूरे दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके तहत शुद्ध पहाड़ी व्यंंजन डुबुका, गाजड़ा, मंडुवे की रोटी, झुगोरे की खीर सहित तमाम व्यंजन बना कर आगुंतकों को परोस कर इनका अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील की।
इसके साथ ही इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ ही आसपास के गांवों की महिलाओं ने झोड़े, चांचरी, चौफला की प्रस्तुति दे कर इस संस्कृति का प्रचार प्रसार करने का प्रयास किया। इस कार्यक्रम में महिला मंगल दल देवल ग्वाल, सुनाऊं, कुलसारी की महिलाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस मौके पर उत्तराखंड के गांधी कहें जाने वाले इंद्रमणि बड़ोनी के चित्र पर फूलमाला अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।












