20 जुलाई 2025,
कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। इनरव्हील क्लब कोटद्वार पिंक के द्वारा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान इनरव्हील की महिला विंग द्वारा कचनार, चांदनी, गुलाब हाई ब्रीड, टिकोमा, अमलतास आदि पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल, सचिव कनिका अग्रवाल, रागिनि, मीनू, बबीता ध्यानी, अनीता बिष्ट, आरती खर्कवाल, विम्मी, रजनी, रश्मि, मानसी, पूजा, सारिका, स्कूली छात्रा सहित सदस्य मौजूद रहे।