डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। पीएम किसान योजना के अंतर्गत ईकेवाईसी के संबंध में कृषि विभाग, बैंक अधिकारियों तथा सीएससी केंद्र संचालकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। मंगलवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे डोईवाला उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने निर्देशित किया कि संबंधित गांव में कैंप लगाते हुए शेष किसानों के ईकेवाईसी 10 दिनों के अंदर पूर्ण किए जाए। बैठक में डोईवाला तहसीलदार मोहम्मद शादाब, सहायक कृषि अधिकारी डोईवाला इंदु गोदियाल, भारतीय स्टेट बैंक तथा पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक सहित विभिन्न सीएससी सेंटर के संचालक उपस्थित थे।