रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/ रूद्रप्रयाग
जखोली – जनपद रूद्रप्रयाग के क्षेत्र पंचायत जखोली की बैठक ब्लाॅक प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में विकास खंड सभागार जखोली में आयोजित की गई।इस दौरान जन प्रतिधियों द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से सदन को अवगत कराया गया।बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बिजली,पानी,सड़क सहित अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं प्रमुखता से सदन में रखी।
जखोली क्षेत्र पंचायत की बैठक में ग्राम प्रधान ललूड़ी शीला भंडारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय की जीर्ण-शीर्ण स्थिति व राशन कार्ड में जांच कर पात्र व्यक्तियों को लाभ दिए जाने के संबंध में शिकायत दर्ज की।सेमा की प्रधान शशि नौटियाल ने गांव में लो वोल्टेज एवं मकानों के ऊपर झूलते बिजली तारों के निस्तारण करने संबंधी प्रार्थना-पत्र दिया।माथगांव के प्रधान विजयराज ने माथगांव-कनखाल सड़क की दोबारा सर्वे कराए जाने,कुरछोला प्रधान मनीष पंवार ने लोनिवि द्वारा निर्मित सड़क से प्रसूतीघर क्षतिग्रस्त होने व जम्बूखाल तोक में मोटर मार्ग स्वीकृति हेतु प्रार्थना-पत्र दिया।जखन्यालगांव के ग्रामीणों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक की तैनाती करवाने की मांग की।
*बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि विकास हेतु जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों में आपसी समन्वय होना आवश्यक है तभी क्षेत्र का चहुमुखी विकास संभव है।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन प्रतिनिधियों द्वारा सदन में उठाई गई समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें।*वहीं बीडीसी बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई*
*इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा जो भी शिकायत एवं समस्याएं उठाई गयी हैं उन समस्याओं को सम्बन्धित विभाग अगली बैठक होने से पूर्व ही शीर्ष प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें साथ ही संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी से जन प्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाए।*
बैठक का संचालन खंड विकास अधिकारी जखोली दिनेश प्रसाद मैठाणी द्वारा किया गया।
बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख नागेंद्र पंवार,कनिष्ठ प्रमुख कवीन्द्र सिंधवाल,जिला विकास अधिकारी अनिता पंवार,उप जिलाधिकारी परमानंद राम,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एनके ओझा,जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्षवर्धन भट्ट,जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडे,अधिशासी अभियंता जल संस्थान अनीश पिल्लई,सहायक अभियंता रेवत सिंह रावत,मत्स्य निरीक्षक संजय सिंह,सहायक निबंधक सहकारिता रणजीत सिंह राणा,सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि,जिला व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।