01– हेलंग-जोशीमठ मोटर मार्ग पर जाम मे फॅसे यात्री वाहन ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। पैट्रोल-डीजल की किल्लत के साथ ही घंटों जाम से परेशान हुए तीर्थयात्री। स्थानीय लोगों को भी तहसील मुख्यालय पंहुचने मे भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। प्रतिदिन 20 से 24 हजार तीर्थयात्री बदरीनाथ पंहुच रहे हैं।
बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब यात्रा चरम पर होने के साथ ही जोशीमठ मे पैट्रोल व डीजल की भारी किल्लत हो गई है। बदरीनाथ जाने वाले व वापस आने वाले यात्री वाहन पैट्रोल-डीजल के लिए पंप पर लाइन तो लगा रहे है लेकिन जब उपलब्ध नही हो रहा है तो वही से जाम की स्थिति भी बन रही है।
यूॅ तो इस वर्ष बदरीनाथ कपाट खुलने के बाद से ही यात्रियों की संख्या गत वर्षो की अपेक्षा अधिक थी लेकिन अब तो ऐसा लग रहा है कि यात्रियों का रैला ही बदरीनाथ की ओर कूच कर गया है। बेहताशा यात्रियों की संख्या के कारण अमूमन सांय को हेलंग से लेकर मारवाडी तक घंटो जाम लग रहे थे। लेकिन अब तो सुबह से ही जाम की स्थिति बन गई है।
शुक्रवार को सेलंग मे सुबह 6बजे से लगा जाम करीब 11बजे बाद खुल सका तब तक वाहनो की कतार सेलंग से हेलंग व जोशीमठ से विष्णुप्रयाग तक पंहुच गई थी। जाम के कारण ग्रामीणो क्षेत्रों से तहसील व ब्लाक मुख्यालय आने वाले ग्रामीणों को भी भारी दिक्कतो का सामना करना पडा। जाम मे फॅसे उर्गम घाटी के भर्की के प्रधान दुलब सिह रांवत,हेलंग के बहादुर सिंह, उर्गम के बचन सिह सहित अनेक ग्रामीण सेलंग से 6किमी पैदल चलकर जोशीमठ पंहुचे। और उनके जोशीमठ पंहुचे के कई घंटे बाद जाम खुल सका।
बदरीनाथ यात्रा इतनी चरम पर है कि पिछले सारे रिकार्ड को तोडते हुए प्रतिदिन बीस हजार से 24हजार तक तीर्थयात्री बदरीनाथ पंहुच रहे है। बृहस्पतिवार 6जून को बदरीनाथ पंहुचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 21289रही ,जबकि 6जून तक 4लाख 67हजार 163श्रद्धालु भगवान नारायण के दर्शन कर चुके है।
स्ुाुबह से जाम लगने पर पूछने पर थानाध्यक्ष जेएस नेगी ने बताया कि सेलंग वाले डीजल पंप पर डीजल का टैंकर उतर रहा था इसलिए भी जाम लगा और इसके अलावा बदरीनाथ मार्ग पर सेना छावनी के समीप सडक पर एक ट्रक खराब होने से भी जाम लगा है। ट्रक को रिकवरी वैन के माध्यम से हटा लिया गया है।
पैट्रोल-डीजल की किल्लत के बावत पूछने पर जोशीमठ के एसडीएम वैभव गुप्ता ने बताया कि डीजल का टैंकर पंहुच गया है। और देर सायं तक पैट्रोल के टैंकर भी जोशीमठ पंहुच जाऐगे।
इस वर्ष यात्रा के पीक सीजन मे पैट्रोल/डीजल की किल्लत के बारे मे पैट्रोल पंप मालिक लालमणी सेमवाल ने बतया कि उनके द्वारा डीजल व पैट्रोल के लिए एडवाॅस ड्राफट समय से भेज दिया गया था। लेकिन सोमवती आमावश्या को रूडकी से हरिद्वार तक जाम लगने व अगले दिन ईद की छुटटी के कारण टैंकर नही आ सके। लेकिन अब आगे दिक्कत नही होगी।