हरिद्वार: उत्तराखंड में आये दिन बच्चे चोरी होने के मामले बढ़ रहे हैं । बीती रात हरिद्वार जिले के बुग्गावाला क्षेत्र के बुधवाशाहीद में एक सख्स को बच्चा चोरी करते पकड़ा गया। आरोपी दीवार फांदकर घर में घुसा और आँगन में खेल रहे बच्चे को उठा ले गया, यह देख बच्चे की मां ने शोर मचा दिया, आसपास के लोग एकत्रित हो गए और युवक को रंगे हाथ पकड़कर धुनाई कर दी। बाद मेंउसे पुलिस के हवाले कर दिया गया । इससे पहले भी इस क्षेत्र में बच्चा चोरी होनी की घटना सामने आई थी। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी दिमागी रूप से कमजोर है उससे पूछताछ की जा रही है।