शमशेर स्मृति समारोह 2019
अल्मोड़ा। जन नेता स्वर्गीय शमशेर सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि 22 सितंबर 2019 को समारोह व जनचेतना दिवस के रूप में मनाए जाने के उद्देश्य से आज नैनीताल समाचार कार्यालय अल्मोड़ा में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें इतिहासकार और पर्यावरण विद डॉ शेखर पाठक की अध्यक्षता में तय किया गया कि समारोह को व्यापक रूप दिया जाएगा और तमाम उत्तराखंड शक्तियों को इकट्ठा कर एक जनांदोलन का रूप दिया जाएगा। दशकों से जो उत्तराखंड की परिकल्पना रही है उस को सच करने के लिए प्रयत्न किए जाएंगे डॉक्टर शमशेर सिंह बिष्ट के साथ अनेकों जन आंदोलनों में उनके साथी रहे विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है जिसमें चिपको आंदोलन के प्रणेता श्री चंडी प्रसाद भट्ट जी, नर्मदा बचाओ आंदोलन की मेधा पाटेकर, आजादी बचाओ के स्वप्निल श्रीवास्तव ,तीसरी दुनिया के आनंद स्वरूप वर्मा, उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण, गढ़वाल के प्रमुख आंदोलनकारी धूम सिंह नेगी और तमाम जन सरोकारों से जुड़े सैकड़ों प्रबुद्ध जन रहेंगे ।
बैठक का संचालन वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी राजीव लोचन साह ने किया बैठक में तय किया गया कि समारोह को जन सरोकारों से संबद्ध किया जाएगा जिसमें उत्तराखंड में दशकों से चले विभिन्न जन आंदोलनों और संघर्षों को याद कर उनकी समीक्षा की जाएगी साथ ही उत्तराखंड की दशा और दिशा पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। डॉक्टर कपिलेश भोज द्वारा स्वर्गीय डॉक्टर बिष्ट की जीवनी पर लिखित किताब का भी विमोचन किया जाएगा। बैठक में प्रसिद्ध छायाकार थ्रीश कपूर, जय मित्र बिष्ट ,छावनी परिषद अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष जंग बहादुर थापा ,डीके पंत , हरीश पंत ,वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मण सिंह बट रोही ,डॉ दया कृष्ण कांडपाल, वरिष्ठ अधिवक्ता जगत सिंह रौतेला ,लेखक शंभू राणा, शमशेर जंग गुरंग, अजय मित्र सिंह बिष्ट ,अजय सिंह मेहता, रेवती बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
आगामी 12 अगस्त को एक नगर स्तरीय बैठक आहूत की जा रही है जिसमें समारोह आयोजन संबंधी परामर्श किया जाएगा अल्मोड़ा की सभी प्रबुद्ध लोगों से निवेदन है कि अपनी गरिमामई उपस्थिति देकर समारोह आयोजन समिति को और व्यापक बनाएं स्थान नगर पालिका सभागार समय अपराहन 2:00 बजे।