गैरसैंण। जन्माष्ठमी का पर्व पूरे गैरसैैंण क्षेत्र में धूम धाम के साथ मनाया गया। गौल, भुल्याड़ा, छपल उढ्यारी, बिचला रोहिड़ा, धारगैड़, परवाड़ी, गांवों में शनिवार को सम्पन्न पाती मेला की पूर्व संध्या से रात्रि जागरण के साथ ग्रामीणों द्वारा गंगा माई व नंदा माई मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा पुजारी जनार्जन प्रसाद व दिनेश गौड ने पूजा अर्चना सम्पन्न करवाई।
पौराणिक धार्मिक गीतों के साथ घर्म स्तम्भ पर स्थानीय बनस्पतियां और अनाज की बालियां व फल बांध कर आरोहड़ किया गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत, रामसिंह रावत, देवी सिंह, गंगा सिंह आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
उधर मेला कमेटी व व्यापार संघ माईथान द्वारा दही हांडी मेले का आयोजन किया गया जिसमें लामबगड और कोट के गोबिंदाओं ने प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसमें खनसर घाटी के सभी ग्रामीणों ने भागीदारी की सामाजिक कार्यकर्ता विरेंद्र सिंह, बलदेव सिंह, रघुबीर सिंह नेगी, अवतार सिंह पुंडीर एवं डा कुंवर सिंह, दयाल सिंह ने मेले के संचालन में व्यवस्था दी।