फोटो–
01- हरेला पर्व पर हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम मे सम्मलित हुए अनेक लोग
02- सरस्वती शिशु मंन्दिर के आचार्यो ने भी किया वृक्षारोपण ।
प्रकाश कपरूवाण –जोशीमठ।
हरेला पर्व पर सीमान्त क्षेत्र जाशीमठ मे भी बृहद वृक्षारोपण किया गया। वन विभाग द्वारा आयोेिजत इस कार्यक्रम मे बडी संख्या मे स्थानीय जनप्रतिनिधि, सेना, आईटीबीपी, एनसीसी व स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया।
नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क के तत्वाधान मे सीमान्त क्षेत्र जोशीमठ के कई स्थानों पर वृक्षारांेपण किया गया। मुख्य आयेाजन पैनी वन पंचायत क्षेत्र मे हुआ,। यहाॅ दस हेक्टेयर भूमि पर 16सौ पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है। हरेला पर्व पर बाॅज, दवेदार, पदम, अंगू आदि के पौधों का रोपण किया गया। विद्या भारती से संबद्ध विद्यालयों मे आचार्यो ने वृक्षारोपण किया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम से पूर्व आयोजन स्थल पर हुए एक समारोह को संबोधित करते हुए नंन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क के उपवन संरक्षक नंन्दा बल्लभ शर्मा ने कहा कि उत्तराखंण्ड का मुख्य पर्व हरेला राज्य निर्माण के बाद से ही मनाया जाता है, और अब यह बृहद रूप ले चुका है, प्रतिवर्ष आम जनमानस के सहयोग से लाखों पौधों का रोपण कर राज्य को हरा-भरा बनाने की कवायद होती है। उन्होने कहा कि किसी पर्व पर वृक्षारोपण किया जाना ही पर्याप्त नही है, लगाए गए पोधों की देखभाल व सुरक्षा का विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। डीएफओ ने कहा कि आज जिन पौधों का रोपण किया जा रहा है, उनकी उम्र डेढ से दो वर्ष है, और अपने बच्चे की तरह इन पोधों को पाला गया है। इसलिए अब हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि लगाए गए पौधों की बेहतर देखभाल हो।
हरेला पर्व पर आयोजित इस समारोह को संबोधित करती हुई जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी ने लोकपर्व हरेला की बधाई देते हुए वृक्षारोपण के लिए पंहुचे सभी लोगो का आभार ब्यक्त किया। उन्होने कहा कि लगाए जाने वाले पौधों की देखभाल मे यदि किसी प्रकार की दिक्कते होती है तो ग्राम पंचायत व वन पंचायत स्थानीय प्रशाासन को अवगत करा सकते है, ताकि पौधों की सुरक्षा मिलजुल कर की जा सके। उन्होने सभी लोगो को कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाने का आवहान किया। आयोजित समारोह को नौ स्वतंन्त्र पर्वतीय ब्रिगेड ग्रुप के कर्नल विवेक साॅही, नगर पालिका जोशीमठ के अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार आदि ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर सेना की गढवाल स्काउटस के कमांिडग आफीसर कर्नल डीएस नेगी, बीआरओ की टास्क फोर्स के कमान्डर कर्नल मनीष कपिल, आईटीबीपी प्रथम वाहिनी के सहायक सेनानी एसएस बुटोला, जोशीमठ रेंज की वन क्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल, जिपं केी पूर्व अध्यक्ष विजिया रावत, पूर्व प्रमुख सुचिता चैहान, पैनी की प्रधान अम्मा देवी, सरपंच विक्रम सिंह चैहान,वन विभाग के अनुभाग अधिकारी बीएस गुॅसाई, बीएस खाती, ब्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष माधव प्रसाद सेमवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश सती, नगर अध्यक्ष लक्ष्मण फरकिया, राकेश भंण्डारी, मुकेश कुमार,बदरी प्रसाद बगवाडी, ललिता देवी सहित अनेक लोग मौजूद थे। इधर सरस्वती शिशु मंन्दिर व विद्या मंन्दिर मे भी वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयेाजन किया गया। इसके अलावा सीमान्त क्षेत्र सुराईथोटा, सुखी, भलगाॅव व फूलों की घाटी रैज मे भी हरेला पर्व पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए ।











