फोटो– जोशीमठ-औली रोड पर मृत मिला गुलदार ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। जोशीमठ-औली रोड पर एक गुलदार मृत अवस्था मे मिला।
जोशीमठ-औली मोटर मार्ग पर सुनील एरिया मे एक गुलदार मृत अवस्था मे देखा गया। जिसकी सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पंहुची। और गुलदार के शव को कब्जे मे लिया। गुलदार का वन विभाग के वन्य जीव पोस्ट मार्टम हाउस मे तीन पशु चिकित्सको के पैनल ने पोस्ट मार्टम किया।
वन क्षेत्राधिकारी धीरेश विष्ट के अनुसार उन्है उनके स्टाफ द्वारा सुबह सूचना मिली थी जोशीमठ-औली मोटर मार्ग पर एक गुलदार का शव पडा है। सूचना मिलते ही वे पूरे स्टाफ के साथ मौके पर पंहुचे और गुलदार के शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम की कार्यवाही शुरू की। क्योकि गुलदार जैसे वन्य जीव के लिए तीन पशु चिकित्सको की टीम द्वारा पोस्टमार्टम कराया जाना था इसलिए दो पशु चिकित्सको को जिला मुख्यालय से बुलाया गया। गुलदार के पोस्टमार्टम के बाद उसे नियमानुसार जलाया गया।
श्री विष्ट ने बताया कि नर गुलदार की उम्र करीब पाॅच से छ वर्ष है। कहा कि गुलदार की मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही लग पाऐगा।