फोटो- छात्र संध चुनाव मे विजियी प्रत्याशी शपथ लेते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव मे एवीबीपी समर्थित आर्यन ग्रुप के शुभम अध्यक्ष निर्वाचित। कुल 238 छात्र-छात्रओं ने मतदान मे भाग लिया। 43 मत अवैध पाए गए।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ के छात्र संघ चुनावों मे शुभम ने 132मत लकर अध्यक्ष पद पर कब्जा किया शुभम ने अपने निकटतम प्रतिद्विधीं लक्ष्मण सिंह को 33मतो से पराजित किया। उपाध्यक्ष पद पर राहुल कुमार विजयी घोषित किए गए, राहुल कुमार को 145 मत जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंधी कु0अंकिता को 82मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार सचिव पद पर सूरज सिंह 138मत लेकर विजयी हुए सचिव पद दूसरे स्थान पर रहे देवा कुमार को 95मत प्राप्त हुए। सह सचिव पद पर कु0रविना ने 147मत प्राप्त किए जबकि दूसरे स्थान पर रही कु0सोनी ने 85मत प्राप्त किए। कोषाध्यक्ष पद पर अक्षित प्रकाश विजयी घोषित किए गए इन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वधीं कु0नेहा को 56मतो के अंतर से पराजित किया।
विश्व विद्यालय प्रतिनिधि पद पर अभिजीत प्रकाश निर्विरोध निर्वाचित हुए। मनोनीत कार्यकारणी सदस्यो मे कु0कचंन, कु0आयुषी, रजत सकलानी , कु0काजल, कु0 अवन्तिका नौटियाल, व शैलष पवांर शामिल है।
छात्र संघ के मुख्य चुनाव अधिकारी डा0चरण सिंह के अुनसार मतदान बेहद शांतिपूर्ण माहौल मे संपन्न हुआ। स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से चुनाव प्रक्रिया के दौरान पूर्ण सहयोग किया गया। बताया कि महाविद्यालय मे कुल 321छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। इनमे से कुल 238मत पडे जबकि 43मत अवैध पाए गए।
च्ुाुनाव परिणामो की घोषणा के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0एल0बी0 अग्निहोत्री एंव मुख्य चुनाव अधिकारी डा0चरण सिंह ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण के उपरांत विजयी प्रत्याशियो ने ढोल-नगाडो के साथ नगर मे विजय जुलूस निकाला ।