हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
भराड़ीसैंण/थराली।
राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में चमोली प्रेस क्लब के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर गोपेश्वर स्थिति प्रेस क्लब चमोली के भवन निर्माण के लिए धनराशि मुहैया करवा कर निर्माण कार्य शुरू करने सहित पत्रकारों की अन्य समस्याओं पर चर्चा की
भराड़ीसैंण में विधान भवन स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चमोली प्रेस क्लब के अध्यक्ष देवेंद्र रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिपाल गुसाईं, उपाध्यक्ष हरेंद्र बिष्ट, सचिव दिनेश थपलियाल ने भेंट कर गोपेश्वर स्थिति प्रेस क्लब भवन के लिए पूर्व में स्वीकृति 10 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त कर निर्माण कार्य शुरू करने, गैरसैंण में प्रेस क्लब में भवन निर्माण किए जाने, पत्रकारों के पेंशन बढ़ोत्तरी किए जाने जनपद के पत्रकारों को गैरसैण सत्र के दौरान चमोली जिले के पत्रकारों के ठहरने,आने जाने की व्यवस्था किए जाने सहित अन्य समस्याओं से चर्चा की गई।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को पत्रकारों की समस्याओं का हर संभव निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया।