
घाट। ग्राम पंचायत कनोल में चल रहे सप्तमी मेले का समापन हो गया।
8 सितंबर से मेला शुरू हुआ था, जिसका 13 सितंबर को समापन हो गया। ग्राम पंचायत कनोल में हर वर्ष इस प्रकार का पौराणिक मेले का आयोजन होता है। मेले में मां भगवती लाडू देवता की पूजा होती है और मेला 7 दिन तक चलता है। मेले में झोडे लगते हैं व देव नृत्य होता है। पौराणिक मेला बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। मेले में दूर.दूर से भक्त गण आते हैं। खास तौर पर विकास खंड देवाल व विकास खंड थराली से बड़ी संख्या में लोग आते हैं।
रिपोर्ट-कंचन सिंह नेगी सदस्य क्षेत्र पंचायत कनोल












