पिथौरागढ, 20 सितंबर
नौ वर्ष की मासूम कशिश की हत्या और बलात्कार के आरोपी को दस साल बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्दोष करार देकर बरी करने की सूचना के बाद बालिका के गृह क्षेत्र में भी जबरदस्त जनाक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीसाबजेड न्याय पंचायत के कई ग्राम पंचायतों में आज भी जुलूस प्रदर्शन कर कशिश के हत्यारोपी को फांसी देने की मांग की गई। बीसाबजेड में मशाल जुलूस निकाला गया और
न्याय पंचायत कुमालदा नाघर की ग्राम सभा मझेडा, खूना, नाघर में विशाल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
ग्रामीणों ने राज्य सरकार से इस प्रकरण पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। ग्राम प्रधान अनीता चंद, संतोष चंद, दीपा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य शकुंतला देवी, शिक्षाविद श्री रमेश चन्द रजवार, श्री बुद्धेश्वर रामलीला कमेटी बीसाबजेड के संस्थापक सदस्य नरेंद्र सिंह घोटा, पूर्व प्रधान
सरोज चन्द, पूर्व प्रबंधक इंटरमीडिएट कॉलेज दीपा तिवारी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रियंका घोटा, समाजसेवी भुवनेश्वरी चन्द,बबीता चन्द जी, समाजसेवी सुधीर चंद, रोहित चंद, बिमला, कमला चन्द ,भगवान सिंह घोटा जी, सुधीर चन्द, बलबीर चन्द, पंकज चन्द, अशोक चन्द, शमशेर चन्द ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने तक आंदोलन की चेतावनी दी है।विरोध प्रदर्शन में क्षेत्र के तमाम बुजुर्ग महिलाएं, पुरुष व छोटे बच्चे उपस्थित रहे ।












