कमल बिष्ट।
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु.पी. रेणुका देवी के निर्देशन में कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा कौड़िया चैक पोस्ट पर बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को कोविड सेंटर में चैकअप के दौरान फल व पानी वितरण कर सेवा भाव से कार्य किया जा रहा है।
कोविड संक्रमण के चलते जागरूकता अभियान में एनण्सीण्सीण् कैडेटों द्वारा भी पुलिस का सहयोग किया जा रहा है। साथ ही यात्रियों से अपील की गई कि राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड.19 गाइडलाइन्स का पालन करें, घरों से अनावश्यक रूप से बाहर न निकले, आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, सार्वजनिक स्थानों, अनावश्यक भीड़.भाड़ न लगाये। इस अवसर पर सीओ अनिल जोशी, कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट, एस आई संदीप शर्मा, एनसीसी कैडेट्स दिव्यांशु जोशी, मयंक सिंह रावत, गौरव रावत, अमन ध्यानी, मोण् कैफ, आयुष, सौरभ रावत, राहुल सिंह, सचिन मंमगाई, रोहित रावत, अमित गुसांईं आदि शामिल रहे।












