प्रकाश कपरूवाण।
रूद्रप्रयाग/जोशीमठ, 24 अप्रैल।
केदारनाथ धाम यात्रा खुलने से पूर्व रविवार को बद्री-केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने यात्रा मार्ग पर स्थित प्रमुख गुप्तकाशी मंदिर, कालीमठ मंदिर एवं गौरीकुंड में पहुंचकर यात्रा तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने मंदिरों के रंगरोगन, मरम्मत,आदि की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि कार्य की आवश्यकतानुसार मंदिर कर्मचारी केदारनाथ पहुंचकर कपाट खुलने से पूर्व सभी ब्यवस्थाओं को दुरस्त कर रहे है, बद्रीनाथ व केदारनाथ पंहुचने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए उत्तराखंड सरकार व बद्री केदार मंदिर समिति पूरी तन्मयता के साथ यात्रा ब्यवस्थाओं में जुटी है।

केदारनाथ यात्रा मार्ग के प्रमुख पड़ावो में निरीक्षण के दौरान,प्रभारी कार्याधिकारी आर सी तिवाड़ी,बीकेटीसी के सहायक अभियंता गिरीश देवली,मंदिर सुपरवाइजर युद्धबीर पुष्पवाण, केदारनाथ मंदिर के पुजारी शिव शंकर लिंग, बागेश लिंग, चपटा लिंग, गंगाधर लिंग, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी के पुजारी शशिधर लिंग के अलावा विदेश सैव,प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, व भगवती सेमवाल आदि साथ रहे।












