
गैरसैंण। मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य जशवंत रावत, एनएसएस के इकाई प्रभारी रा आ इं का मेहलचौरी के आशीष जोशी ने छात्र छात्राओं को एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाज, राष्ट्र की सेवा के लिए तत्पर रहना, सहयोग की भावना विकसित करना, सामाजिम चेतना, स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, पर्यावरण की सुरक्षा करना, ज्ञान-विज्ञान, कुशल नागरिक बनना, देश भक्ति जैसे महत्व पूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिये।
इस अवसर पर एन एस एस के स्वयंसेवियों द्वारा स्वच्छता, सद्भावना, कुशल नागरिक बनाने के लिए प्रेरणादायक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ लक्ष्य गीत व नाटक की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य जशवंत रावत, आशीष जोशी, रेखा नेगी, ललिता गुसांई, राकेश खत्री, हितेंद्र बिष्ट, हरेंद्र नेगी, महेंद्र बिष्ट, पुष्पा शाह, ममता टम्टा, मोहन सिंह नेगी, राजेश बिष्ट व छात्र छात्राऐं मौजूद रहे।