कमल बिष्ट।
कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार भाबर के समाजशास्त्र विभाग के छात्र.छात्राओं ने हरेला पर्व पर दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत अपने.अपने घरों को आसपास अपने परिवार के सदस्यों के साथ पौधरोपण कर मनाया।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ. गीता रावत शाह ने बताया कि उक्त जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय के आसपास क्षेत्रों में छात्र.छात्राओं द्वारा अपने परिवार के सदस्यों तथा आस.पड़ोस में प्रकृति एवं संस्कृति के संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश देना हैए साथ ही समाजशास्त्र के विद्यार्थी होने के नाते हमारी यह नैतिक जिम्मेदारी भी है कि समाज के त्यौहार व संस्कृति को हम सौहार्दपूर्ण स्वस्थ तरीके से समाज के समक्ष प्रस्तुत करें। कार्यक्रम के संरक्षक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.के.अग्रवाल द्वारा छात्र.छात्राओं को दो दिनों तक उक्त जागरूकता कार्यक्रम को अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण कर सफल बनाने हेतु शुभकामनाएं दी गई।