कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। डॉ० पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में दिनांक 3 मार्च 2024 दिन रविवार को प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार के दिशा निर्देशन में रोवर्स व रेंजर्स हेतु पदयात्रा (Hiking) हाइकिंग का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय प्रांगण में रोवर्स व रेंजर्स को भिन्न-भिन्न चार टोलियों में विभाजित कर किया गया जिनके नाम क्रमशः श्री बद्री, केदार, गंगोत्री और यमुनोत्री टोली रहे। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने अपने वक्तव्य में रोवर, रेंजर्स को इस प्रकार की गतिविधियों में हाइकिंग का अर्थ महत्व एवं विषय संबंधित समस्त विषयों से अवगत कराते हुए प्रोत्साहित किया और आधुनिक समय में उसकी उपयोगिता बताई। रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर सुषमा थलेड़ी एवं डॉक्टर जुनीष कुमार ने बताया कि हाइकिंग या पैदल यात्रा एक आउटडोर गतिविधि है। प्राकृतिक वातावरण में पैदल चलना और प्रकृति को जानना है।यह इतनी लोकप्रिय गतिविधि है कि दुनिया भर में कई हाइकिंग संगठन हैं और यह युवाओं के स्वास्थ्य एवं व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत लाभकारी है। सभी टोलियों के रोवर्स व रेंजर्स प्रभारी एवं सदस्यों के संरक्षण में महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता कार्य किया गया। स्वच्छता कार्यक्रम के पश्चात सभी टोलियां पदयात्रा करते हुए अपने गंतव्य स्थान में चिन्हों के माध्यम से पहुंचे। प्रथम टोली (श्री बद्री) ने आगे चलकर गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए सांकेतिक चिन्हों का प्रयोग किया। शेष समस्त टोलियों ने चिन्हों का अवलोकन करते हुए मार्ग में पनियाली नदी के किनारे-किनारे वनाच्छादित क्षेत्र का भ्रमण कर एक स्थान पर एकत्रित होकर हम होंगे कामयाब…., ऐसा गीत गाकर हर्षोल्लास किया। अत्यंत विषम परिस्थितियों जैसे वर्षा के समय सभी टोलियों ने एवं रोवर्स प्रभारी डॉ जूनिष कुमार, रेंजर्स प्रभारी डॉ० सुषमा भट्ट थलेड़ी एवं वरिष्ठ सदस्य डॉ० अरुणिमा एवं डॉ० हीरा उनके पूर्ण सहयोग से ऐसे उत्साहवर्धक, साहसपूर्ण एवं रुचि पूर्वक कार्यक्रम पूर्णता की ओर संपादित हुआ। आज के समय में सभी छात्र-छात्राओं को इस प्रकार की गतिविधियों में प्रतिभाग करने से उनमें नई ऊर्जा का संचार होगा।