प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बदरीनाथ मार्ग पर लामबगड भूस्खलन जोन पर आज बड़ा बस हादसा हो गया। बस पर बड़ा पत्थर आ गिर, जिससे हादसे में पाॅच यात्रियों की मौत हो गई और 8 गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी तरफ टिहरी के प्रतापनगर ब्लाक में हुए स्कूली बस हादसे में नौ बच्चों की मौत हो गई, जबकि ग्यारह बच्चे घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लामबगड मे मंगलवार सुबह करीब नौ बजे बदरीनाथ से लौट रही बस के ऊपर विशालकाय बोल्डर गिरने से बस पूरी तरह पिचक गई थी। बस मे चालक/परिचालक सहित कुल 13 यात्री सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ ने स्थानीय लोगो की मदद से किसी तरह नौ घायलो को बस से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए भेजा। तीन घायलो को जेपी कंपनी के स्वास्थ्य केन्द्र लामबगड भेजा गया जबकि 6 घायलो को सीएचसी जोशीमठ भेजा गया। सीएचसी जोशीमठ मे एक घायल राजकुमार-20वर्ष ने दम तोड दिया था जबकि पाॅच अन्य घायलो को हायर सेटर रैफर किया गया है।
हादसे की सूचना पर स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पंहुच गया है और एसडीएम अनिल कुमार चन्याल तथा तहसीलदार चंद्रशेखर बशिष्ठ पुलिस, एसडीआरएफ व स्थानीय लोगो के साथ रैस्क्यू आपरेशन मे जुटे रहे। लेकिन लामबगड मे चटटान की ओर से लगातार पत्थरो के गिरने के कारण बस मे फॅसे चार लोगो केा समाचार भेजे जाने तक नही निकाला जा सका था। मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार बल्लू लाल से ही किसी तरह संपर्क किए जाने पर उन्होने बताया कि बस मे फॅसे चार लोगो के जीवित रहने की कोई संभावना नही है। एक घायल ने सीएचसी जोशीमठ मे दम तोड दिया है। उन्होने भी बस हादसे मे पाॅच लोगो की मृत्यु होने की पुष्टि की है।
जोशीमठ सीएचसी मे जिस 20वर्षीय युवा राजकुमार की मृत्यु हुई है वो सडक निर्माण का कार्य कर रही कंपनी केा डोजर आपरेटर था। और उसने स्लाइडिंग जोन पर बीती रात्रि से गिरे पत्थर व बोल्डर को हटाकर मार्ग आवाजाही के लिए खोल दिया था। मार्ग खोलने के बाद जेसीबी मशीन को उस ओर खडा कर वो अभागा इसी बस मे सवार होकर इस ओर कैंप मे नाश्ते के लिए आ रहा थां। और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
मृतको मे राजकुमार उम्र 20वर्ष निवासी विजनौर का ही नाम मालूम हो सका है। शेष चार अभी भी बस मे ही दबे है। घायलो मे चालक सुजान सिंह-53वर्ष निवासी हरमनी-थराली जनपद चमोली,,परिचालक दर्शन सिंह-निवासी घाट नंद्रप्रयांग-चमोली,, शैलेन्द्र शुक्ला-40वर्ष निवासी मुबंई-महाराष्ट्र,प्रेमसागर-42वर्ष निवासी शिवांग-बिहार ,जवाहर सिंह-60वर्ष निवासी ग्राम थैंग-जोशीमठ, जितेन्द्र प्रसाद गौड-40वर्ष जिला देवरिया-उत्तर प्रदेश ,रवि सिंह-27वर्ष महाराष्ट्र, सूरज मिश्रा-21वर्ष निवासी मुंबई महाराष्ट्र है।
लामबगड स्लाइड जोन जो बदरीनाथ यात्रा मार्ग का दशको से नासूर बना हुआ है। हर वर्षात मे इस स्थान पर बोल्डर गिरने का सिलसिला जारी रहता है। एनएच द्वारा लामबगड मे नदी की ओर सडक का निर्माण तो किया जा रहा है लेकिन जब तक चटटान की ओर से स्थाई ट्रीटमेंट नही होगा तब तक नीचे की ओर जो भी काम होगा उसका भी नुकसान ही होना है। लेकिन कार्यदायी संस्था विना चटटान के ट्रीटमेंट किए है करोडो रूपया निचले इलाके मे क्यो ब्यय कर रही हैं!यह समझ से परे है। हिल कटिंग किए जाने को लेकर बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट व भाजपा मंडल अध्यक्ष किशोर पंवार मुख्य मंत्री से भी मिल चुके है।
टिहरी जनपद के प्रतापनगर-कंगसाली-मदननेगी मोटर रोड पर स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा वाहन संख्या यूए 07 क्यू 3126 गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में नौ बच्चों की मौत हो गई, 11 बच्चे घायल हैं। 20 बच्चों सहित 22 लोग वाहन में सवार थे।
घटना टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक की है। 6 अगस्त को सुबह करीब साढ़े सात बजे हादसा हुआ। मौके पर चीख.पुकार मच गई। सूचना पर एसडीआर, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।