रिपोर्ट -सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
चोपता – जनपद रुद्रप्रयाग में भी रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार को लेकर अभी से उत्साह दिखने लगा है,क्योंकि राखी के पवित्र धागे में भाई बहिनो का प्यार ओर रक्षा कवच का अटूट बंधन भी बंधा है.
जनपद के दुर्गाधार चोपता पुलिस चौकी में क्षेत्र की महिला संगठनों से जुडी बहिनो द्वारा चौकी प्रभारी योगेश कुमार सहित सभी पुलिस जवानों को टीका चंदन लगाकर उनकी कलाईयों पर राखी बांधी,और मिठाईयाँ खिलाकर शुभकामनायें दीं.
वहीं महिला संगठन की अध्यक्षा व समाज सेविका दुर्गा करासी ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हार्दिक आभार करते है,क्योंकि इससे पहले हम लोगों को हर साल रक्षाबंधन के त्योहार पर रुद्रप्रयाग जाना पड़ता था,अब हमारे तल्ला नागपुर क्षेत्र में ही पुलिस चौकी दुर्गाधार चोपता में खुलने से हमें अपनी मित्र पुलिस भाइयों के साथ रक्षाबंधन मनाने का अवसर प्राप्त हुआ है हम सभी पुलिस जवानों भाइयों के जीवन मंगलमय की कामना करते है.
इस अवसर पर पुलिस चौकी प्रभारी योगेश कुमार ने सभी बहिनों का स्वागत करते हुए कहा कि आज सभी माता बहनों ने हमारे समस्त पुलिस स्टाफ को स्नेह के साथ रक्षा सूत्र में बंधा है,और हम सभी क्षेत्रवासियों को आश्वासन देते हैं कि सभी माता बहनों के लिए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपने स्तर से पूरा प्रयास करते रहेंगे.
इस अवसर पर दुर्गाधार चोपता पुलिस चौकी प्रभारी योगेश कुमार,हेड कांस्टेबल सुधीर नेगी,पंकज राणा,विनोद कुमोला,सूरज कुमार,अनूप कुमार,शैम्पी सजवाण,मानेंद्र कुमार,समाज सेविका दुर्गा करासी,रश्मी देवी,प्रियंका करासी, lगीता देवी,माया देवी,मीना देवी,सहित अन्य लोग मौजूद रहे.