थराली से हरेंद्र बिष्ट।
नंदप्रयाग.घाट मोटर सड़क को डेढ़ लाइन किए जाने की मांग को लेकर विधानसभा भवन का घेराव करने के लिए जा रहे घाट विकासखंड के निहत्थे लोगों पर पुलिस प्रशासन के द्वारा लाठी चार्ज किए जाने का बार एसोसिएशन थराली ने कड़ा विरोध करते हुए, मामले की जांच स्तरीय जांच की मांग की हैं।इस संबंध में वकीलों ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उपजलाधिकारी थराली सौंपा।
नंदप्रयाग.घाट मोटर सड़क को डेढ़ लाइन किए जाने की मांग को लेकर पिछले सौ दिनों से अधिक समय से विकासखंड घाट में आंदोलनरत घाट की ग्रामीण जनता ने सोमवार से भराड़ीसैंण में आयोजित हुए विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अपनी मांग को सरकार तक पहुंचाने के लिए भारी संख्या में घाट विकासखंड की ग्रामीण जनता भराड़ीसैण के लिए कूच करने का प्रयास कर रही थी किएदिवालीखाल में निहत्थे ग्रामीणों, महिलाओं, बुजुर्गों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें काफी संख्या में आंदोलनकारी घायल हो गए थे। इसके विरोध में मंगलवार को बार एसोसिएशन थराली के अध्यक्ष डीडी कुनियाल की अध्यक्षता में वकीलों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने निहत्थे आंदोलनकारियों पर पुलिस प्रशासन के द्वारा लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए इस कार्यवाही को लोकतंत्र विरोधी बताया। वक्ताओं ने मामले की उच्चस्तरीय जांच किए जाने, दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने एवं लंबे समय से विकासखंड मुख्यालय घाट को जोड़ने वाली मोटर सड़क नंदप्रयाग.घाट को डेढ़ लाईन बनाए जाने का शासनादेश जारी करने की राज्य सरकार से मांग की हैं।
इस संबंध में एसोसिएशन ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन थराली के उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार को सौंपा। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत, सचिव जय सिंह बिष्ट, विक्रम रावत, पूरन सिंह पिमोली, देवेंद्र सिंह नेगी, ललित मोहन मिश्रा, महिपाल सिंह नेगी, विरेन्द्र सिंह नेगी, जय राम, हरीश चंद्र सोनी, जेपी थपलियाल, भुवन मिश्रा, पृथ्वी सिंह नेगी, हिम्मत सिंह रावल आदि ने विचार व्यक्त किए।












