अल्मोड़ा। शराब तस्करी को रोकने के लिए इन दिनों पुलिस द्वारा व्यापक चेकिंग अभियान चलाया है। इसी क्रम में भतरौंजखान पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने भिकियासैंण से भतरौंजखान को आ रहे बोलेरो वाहन से तेरह पेटी अवैध शराब के चालक सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया है।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भतरौंजखान पुलिस एवं एसओजी की टीम ने पनपोला पुल के पास भिकियासैण से भतरौंजखान की ओर से आ रही बोलैरा वाहन संख्या यूके-01 टीए-1455 को चैक किये जाने पर चालक यशपाल सिंह नेगी पुत्र करन सिंह तथा सुरेन्द्र सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासीगण ग्राम ईडा, तहसील द्वाराहाट के कब्जे से कुल 13 पेटी अवैध शराब (08 पेटी शराब, पाॅच पेटी साॅलमेट व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद की। पकड़ी गई शराब की कीमत 62 हजार चार सौ बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। साथ ही शराब परिवहन कर रहे वाहन को सीज भी कर लिया हैं। अवैध शराब पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक विजयपाल, कांस्टेबिल कैलाश, कांस्टेबिल अजीत कुमार व एसओजी के कांस्टेबिल मनमोहन, कांस्टेबिल भूपेन्द्र पाल शामिल थे।