हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
थाना पुलिस थराली ने 14 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।
थराली के थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि
निकाय चुनाव के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी की आशंकाओं को देखते हुए पुलिस के द्वारा संघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।इसी के तहत जब ग्वावदम -सिमली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्वालदम के पास उद्यान विभाग के कार्यालय के नजदीक चैकिंग की जा रही थी तो 41 वर्षीय अनिल कुमार आगरी पुत्र खुशीराम आगरी निवासी ग्राम करूडपानी ग्वालदम के पास से 14 बोतल अंग्रेजी शराब 9 बोतल मैकडॉवेलस व्हिस्की एवं 5 बोतल सॉल्वेंट व्हिस्की के प्राप्त किए गए उसका साथ गिरफ्तार कर 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।इस टीम में ग्वालदम पुलिस चौकी के उप निरीक्षक अमनदीप सिंह ,हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार एवं कांस्टेबल आनंद कुमार मौजूद थे।