फोटो- श्री बदरीनाथ यात्रा की तैयारियों की बैठक लेते एसडीएम वैभव गुप्ता ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बदरीनाथ यात्रा की तैयारियों की लेकर एसडीएम ने बैठक आहुत की। सभी विभागों से तय समय पर तैयारियाॅ पूरी कर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
यहाॅ नगर पालिका सभागार मे जोशीमठ के एसडीएम वैभव गुप्ता की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे श्री बदरीनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सडक, पेयजल, खाद्यान्न , विद्युत, आदि ब्यवस्थाओ ने एसडीएम ने विभागवार जानकारी ली। एसडीएम श्री गुप्ता ने लोनिवि को सिंहंघार-नृंिसह मंदिर यात्रा मार्ग पर क्षतिग्रस्त सडक का तत्काल मरम्मत करते हुए नौ अप्रैल से पूर्व प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बीआरओ से सभी स्लाइडिंग जोन मे चैबीसों घंटे जेसीबी/डोजर मशीने तैनात रखते हुए मशीन आपरेटरर्स के मोबाइल नंबरं उपलब्ध कराने को कहा। विद्युत विभाग से बदरीनाथ व जोशीमठ सहित सभी कस्बो तथा यात्रियों को ठहरने व रूकने के विभिन्न स्थानो पर भी विद्युत ब्यवस्था का निरीक्षण कर उचित कार्यवाही करने व समय पूर्व विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उपजिलाधिकारी ने आपूर्ति विभाग से बदरीनाथ व जोशीमठ मे पर्याप्त खाद्यान्न व मिटटी तेल के भंडारण के साथ ही यात्रा मार्ग के पैट्रोल व डीजल पंप का निरीक्षण कर यात्रा काल के दौरान पर्याप्त ब्यवस्थाएं दुरस्त कराने के निर्देश दिए।
ब्यापार संध व होटल एशोसिएशन की मांग पर सायं सात बजे बाद वाहनो को मुख्य बाजार की ओर भेजने पर भी सहमति बनी। ताकि मुख्य बाजार स्थित ब्यवसायियों को भी यात्रा का लाभ मिल सके। इस बैठक मे नगर की गहराती पार्किगं समस्या पर भी चर्चा करते हुए थानाध्यक्ष जेएस नेगी ने कहा कि लोकल वाहनो व दुपहिया वाहनो के कारण जाम की स्थिति पैदा होती है। इसके लिए ब्यवस्था बनाई जानी नितांत आवश्यक है। एसडीएम श्री गुप्ता ने दो माह के पीक सीजन के दौरान विकास खंड जोशीमठ के पार्किग स्थान को दुपहिया वाहनो के पार्किग के लिए उपलब्ध कराने के लिए ग्राम्य विकास विभाग से अपेक्षा की है।
बैठक मे उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने कहा कि भगवान बदरीनाथ के कपाट खुलने मे अब महज 12दिन शेष रह गए है। एंेसे मे हम सभी की जिम्मेदारी है कि युद्धस्तर पर सभी ब्यवस्थाओ का चाक चैबद किया जाय। कहा कि श्री बदारीनाथ धाम मे प्रतिवर्ष लाखों की संख्या मे श्रद्धालु पंहुचते है। श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की दिक्कते न हो इसके लिए सभी के प्रयास की आवश्यकता है। विभाग अपने दायित्वों का समय पूर्व निर्वहन करेगे। लेकिन स्थानीय ब्यवसासियों को भी यात्रा के दौरान उचित ब्यवहार के साथ उचित दरों पर ही सामग्री विक्रय करनी होगी। ताकि तीर्थयात्री देवभूमि से अच्छा संदेश लेकर जाय, तभी आने वाले समय मे श्रद्धालुओ की सख्या मे बृद्धि हो सकेगी। उन्होने सभी विभागो से दस मई से पूर्व तैयारियाॅ पूर्ण करने के साथ यात्राकाल के दौरान मोबाइल आॅन रखने व सतर्क रहने के निर्देश भी दिए।
बैठक मे प्रभारी निरीक्षक जेएस नेगी, तहसीलदार डी0एल0मैठाणी, बीआरओ के प्रवीण के0 शर्मा,,नगर पालिका जोशीमठ के अधिशासी अधिकारी एसपी नौटियाल, नगर पंचायत बदरीनाथ की ईओ बीना नेगी,,जिला पर्यटन अधिकारी , बदरी-केदार मंदिर समिति के संदीप कपरूवाण, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष चंडी बहुगुणा,, ब्यापार संघ के अध्यक्ष नैन सिह भंडारी,होटल एशोसिएशन के अध्यक्ष राकेश रंजन विलंगवाल,ब्यापार संगठन के कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल साह,महाबीर विष्ट,बदरी प्रसाद बगवाडी, के अलावा विद्युत, पेयजल,सिचांई, लोनिवि, खाद्यान्न, स्वास्थ्य, सहित यात्रा से जुडे सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।