
उरगम घाटी। पीपलकोटी 28 अक्टूबर 2022 से विनायक चट्टी के पास से लोकेशन, रघुवीर के लापता होने उनका कुछ पता नहीं चल रहा है, इसी विरोध में पीपलकोटी के लोगों ने पीपलकोटी में आज प्रातः 9:30 बजे से जाम लगाया।
कह रहे हैं कि उच्च अधिकारी आएंगे तभी जाम खोलेंगे स्थानी नागरिक के साथ बद्रीनाथ जाने वाले वापस जाने वाले यात्री दोनों परेशान हैं। बीमार लोग ही परेशान हैं, पीपलकोटी के थाना प्रभारी एवं अधिकारी के द्वारा स्थानीय नागरिकों को जाम खोलने के लिए परामर्श किया जा रहा है, किंतु स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक जिलाधिकारी एवं सक्षम अधिकारी यहां पर नहीं पहुंचे तब तक जाम नहीं खोला जाएगा। समाचार लिखने तक राष्ट्रीय राजमार्ग बद्रीनाथ ऋषिकेश पीपलकोटी पेट्रोल पंप के पास जाम के कारण बंद है 2 किलोमीटर से अधिक लंबी गाड़ियों की कतार लगी हुई है।
ReplyForward
|