डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। हर्रावाला चौकी क्षेत्र के मियाँवाला चौक स्थित भारत पेट्रोलियम पंप (श्री कृष्णा फिलिंग स्टेशन) से एक अज्ञात व्यक्ति बड़ी चालाकी से 50 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गया। शिकायतकर्ता के बताया बीती एक जून को काली रंग की स्कॉर्पियो कार (बिना नंबर) जिस पर ए/एफ और पीछे जाट लिखा हुआ था, पेट्रोल पंप पर आकर रुकी। कार में सवार व्यक्ति ने सेल्समैन आकाश से कहा कि उसके पास एक लाख रुपये की खुली रकम है और वह 500-500 रुपये के बंधे हुए नोटों के बदले लेना चाहता है। सेल्समैन जब तक कुछ समझ पाता, उक्त व्यक्ति ने अचानक उसके हाथ से 50 हजार रुपये की नोटों की एक गड्डी छीनी और फरार हो गया। घटना के बाद सेल्समैन ने तत्काल डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मैनेजर कार्तिक वर्मा की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।