डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। हिंदू लड़की पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले समुदाय विशेष के परिजनों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू वादी संगठनों ने पुलिस अधिकारियों से की मुलाकात। बृहस्पतिवार को हिंदू वादी संगठनों ने डोईवाला कोतवाली पहुंचकर पुलिस क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक से मुलाकात की और लव जिहाद मामले में जुड़े सभी आरोपियों पर कारवाई की मांग की। विहिप नेता सतबीर मखलोगा ने कहा की देवभूमि में धर्मांतरण की घटनाएं बढ़ रही है और लव जिहाद के मामले भी बढ़ रहे है जिसे हिंदू वादी संगठन अब बर्दास्त नही करेंगे और यदि शासन प्रशासन ने ठोस कार्रवाई कर समुदाय विशेष के आरोपियों पर कारवाई नही की तो मजबूर होकर हमे कानून अपने हाथ में लेना पड़ेगा। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच की बात कहकर हिंदू वादी संगठनों को उचित कारवाई का भरोसा दिया हैं।












