थराली से हरेंद्र बिष्ट।
इस विकासखंड के अंतर्गत खंपाधार(ग्वालदम)- मल्ला चिड़िगा मोटर सड़क का वर्षों बाद भी सुधारीकरण एवं डामरीकरण नही होने से आक्रोशित ग्वालदम, चिड़िगा एवं अन्य गांव के ग्रामीणों ने एक माह के अंदर मांग पर सकारात्मक कार्रवाई नही होने पर जनांदोलन के साथ ही 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी हैं।
वर्ष 2014 से लोनिवि थराली के द्वारा 7 किमी खंपाधार ग्वालदम से अम्बेडकर गांव मल्ला चिड़िगा मोटर सड़क के पार्ट थस्ट का निर्माण कार्य शुरू करते हुए स्वीकृत लागत के अनुसार करीब डेढ़ वर्ष में निर्माण कार्य पूरा कर लिया था। इसके बाद इस सड़क के सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य शुरू नही होने से आज इस सड़क के हाल इतने बदतर बनें हुए हैं कि मजबूरन लोनिवि थराली को इस सड़क के दोनों ही छोरों पर सड़क यातायात के लिए बंद हैं के चेतावनी बोर्ड लगा दिए गए हैं।

थराली के जेष्ठ प्रमुख महावीर शाह,ग्वालदम के ग्राम प्रधान हीरा बोरा, पूर्व प्रधान मीनू टम्टा आदि का कहना हैं कि सड़क कटिंग का काम पूरा होने के बाद से ही ग्वालदम,चिड़िगा सहित इस सड़क से लाभान्वित होने वाले तमाम गांवों के ग्रामीण इस सड़क के सुधारीकरण के साथ ही डामरीकरण की मांग करने लगे थे। किंतु आज तक भी थराली एवं देवाल विकासखंडों के आवागमन के लिए सर्वाधिक सुगम एवं सरल इस सड़क के डामरीकरण के लिए सरकार के द्वारा धनराशि स्वीकृत नही की गई हैं।
बताया कि समय-समय पर विभिन्न मंचों से इस मांग को उठाने के बाद भी उचित कार्रवाई नही होने पर क्षेत्रीय जनता ने अंतिम चेतावनी दी हैं कि एक माह के अंदर धनराशि स्वीकृत नही होने पर जन आंदोलन छेड़ा जाएगा। उसके बाद भी मांग पूरी नही होने पर ग्वालदम एवं चिड़िगा के ग्रामीणों के द्वारा 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों का पूर्ण बहिष्कार करेंगे। इस संबंध में पूछे जाने पर लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता सतवीर सिंह यादव ने बताया कि इस सड़क पर पार्ट-2 के तहत डामरीकरण एवं सुरक्षात्मक कार्यों के लिए एससीएसपी योजना के तहत 4 करोड़ 5 लाख का आंगणन तैयार कर शासन के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया गया हैं। विभागीय स्तर पर स्वीकृति के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। स्वीकृति मिलते ही सड़क पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।