प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। जोशीमठ-औली रोप वे की केबल कार से पर्यटकों को कैसे सुरक्षित उतारा जा सके इसके लिए बुधवार को रोप वे प्रबंधन ने रेस्क्यू मॉक ड्रिल किया।
रोप वे के प्रबंधक संचालन इंजीनियर दिनेश भट्ट के मार्गदर्शन मे रोप वे कार्मिकों द्वारा रोप वे के टॉप पॉइंट पर 10 हजार 2सौ फीट की ऊंचाई पर केबल कार से सुरक्षित उतरने का मॉक ड्रिल किया गया।
श्री भट्ट ने बताया कि वर्ष मे दो बार मॉक ड्रिल किया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य कभी किसी प्रकार की तकनीकी दिक्कत होने पर केबल कार से पर्यटकों को सुरक्षित उतारना है।