सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग के बाजारों में कल यानि 24 अक्टूबर को मनाये जाने वाले, पत्नियों द्वारा अपने पति सुहाग की लंबी उम्र की प्रार्थना के लिए करवाचौथ व्रत से एक दिन पहले जमकर पूजा-अर्चना व श्रृंगार का सामान खरीदने पहुंची महिलायें।
आपको बता दे कि 24अक्टूबर को करवाचौथ व्रत को महिलाओं द्वारा मनाये जाने की खुशी में सभी सुहागन तैयारियां कर रही हैं। करवाचौथ व्रत महिलाओं द्वारा अपने पति सुहाग की लंबी उम्र व स्वस्थ रहने की कामनाओं के लिए रखा जाता है। साथ ही इस पर महिलायें पूरे दिन अन्न.जल छोड़कर तथा पूजा.पाठ करती हैं।
करवाचौथ व्रत को महिलायें जब चाँद निकलता है, चन्द्रमा की पूजा के साथ ही अपने पति की पूजा करते हुए पति के हाथ जल व प्रसाद लेकर व्रत तोड़ती हैं।
वही आज बाजारों में सुहागिन महिलाओं की भीड़ दुकानों पर जमकर खरीदारी करते हुई दिखी। हालांकि करवाचौथ का व्रत विगत दस सालों से शहरों.बाजारों के बाद गाँवों में भी तेजी से मनाया जाने लगा है।
उत्तराखण्ड समाचार पोर्टल की ओर से भी सभी महिलाओं को करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं💐💐।