अल्मोड़ा। जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में 21वीं राष्ट्रीय रायफल के जनपद अल्मोड़ा के वीर शहीद लांसनायक दिनेश सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके पैतिृक गांव मिरगांव लाया गया। पैतिृक गांव में परिजनों द्वारा शहीद के अन्तिम दर्शन करने के बाद रामेश्वर घाट में सैन्य सम्मान के साथ उनकी अन्तयेष्टि की गयी। इस दौरान अनेक लोगों ने उनके अन्तिम दर्शन कर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किये और दिनेश सिंह अमर रहे, भारत माता की जय के नारो के साथ पुष्प वर्षा की।
राज्य सरकार की और से शहीद के घर पहुॅचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरान्त परिजनों से मिले और शोक संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि पूरा देश शहीद दिनेश सिंह के सर्वोच्च बलिदान को याद रखेगा। उन्होंने परिजनों ;पिता श्री गोधन सिंह, माता श्रीमती तुलसी देवी को भरोसा दिलाया कि दुःख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है। उनकी हर सम्भव मद्द की जाएगी। मा0 मंत्री ने कहा कि शहीद के गाॅव को जाने वाले ध्याड़ी.मानेश्वर मोटर मार्ग को शहीद के नाम से रखा जायेगा।
इसके अलावा विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान, क्षेत्रीय विधायक गोविन्द सिंह कंुजवाल, सैन्य अधिकारियों में मेजर जनरल पुष्पेन्द्र सिंह सेना मेडल जी0ओ0सी 06वीं माउटेन डिवीजन बरेली, ब्रिगेडियर विजय काला सेना मेडल कमाण्डर 99वी माउण्टेन ब्रिगेड, बिग्रेडियर जी0एस0 राठौर कमाण्डेन्ट कुमाऊं सेन्टर, कर्नल हर्ष मिश्रा 13वीं सिक्ख और प्रशासनिक अधिकारियों में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, पुलिस अधीक्षक पी0एन0 मीणा, उपजिलाधिकारी मोनिका, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष गोविन्द सिंह पिल्ख्वाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह मेहरा, पूर्व ब्लाक प्रमुख पीताम्बार, प्रशांत भैसोड़ा, प्रकाश भट्ट, नन्दन सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र सिंह रावत दीवान सतवाल पूरन विष्टसहित अनेक गणमान्य लोगों ने वीर शहीद को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रदांजलि दी।
शहीद की शहादत को नमन एस0एस0पी0 ने दी अश्र्रुपूरित श्रृद्धाजलि, शोकाकुल परिवार को दी साॅत्वना
मैं जला हुआ राख नहीए अमर दीप हूँए
जो मिट गया वतन पर मैं वो शहीद हूँ।
दिनाॅक. 02.05.2020 को हिन्दवाड़ा जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा परिवार को बन्धक बनाये जाने की सूचना पर मौके में पहुॅचे कमाडिंग आॅफिसर कर्न0 आशुतोष शर्मा के साथ 05 जाॅबाज वीरों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए आतंकी मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। शहीदों में जनपद अल्मोड़ा के मिरगाॅव दन्या निवासी श्री दिनेश सिंह गैढ़ा उम्र.26 वर्ष पुत्र श्री गोधन सिंह गैढ़ा भूतपूर्व सैनिक के नाम की सूचना मिलते ही परिवार के साथ ही साथ पूरे गाॅव में शोक की लहर फैल गई। तब से ही शहीद के अन्तिम दर्शन हेतु पूरे परिवार सहित ग्रामवासी पथराई आॅखों से पार्थिव शरीर का इन्तजार कर रहे थे। आज दिनाॅक. 05.05.2020 को शहीद दिनेश सिंह का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर लेकर मैजर जनरल पुष्पेन्द्र सिंह आदि सैन्य अधिकारी सेना वाहन के साथ जैसे ही शहीद के गाॅव मिरगाॅव पहुॅचे तो घर के इकलौते चिराग के पार्थिव शरीर को देखते ही माॅ एवं बहन की करूण कृन्दन व चित्कार सुन पूरा माहौल गमगीन हो गया। शहीद के अमर बलिदान को याद कर उपस्थित प्रत्येक आॅख नम हो गयी। शहीद के पिता श्री गोधन सिंह गैढ़ा जो सेना में रहकर भारत माॅ की सेवा का धर्म निभा चुके हैंए पुत्र की शहादत को याद कर अभिमान के साथ ही साथ भावुक नजरों से पार्थिक शरीर को निहारते रहे। माॅ भारती के लाल शहीद दिनेश के सर्वोच्च बलिदान को नमन करने हेतु अन्तिम यात्रा में शामिल श्री प्रहलाद नारायण मीणाए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा शहीद की माॅ एवं शोकाकुल परिवार को ढाॅढस बॅधाया गया। जब तक सूरज चाॅद रहेगाए दिनेश तेरा नाम रहेगा इन नारों की गूॅज के साथ शहीद के परिजन, ग्राम वासियों व सैन्य अधिकारियों आदि के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा शहीद के पार्थिव शरीर के साथ अन्तिम यात्रा में शामिल हुए। शहीद के पार्थिव शरीर को रामेश्वर घाट पनार दन्या में श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा पुष्पचक्र अर्पित करते हुए शहादत को नमन करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस परिवार की ओर से शहीद के सर्वोच्च बलिदान व शहादत को सलाम किया गया।