रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। उत्तराखंड में 2 दिन से लगातार हो रही बारिश से मौसम भले ही ठंडा हो पर 2022 विधानसभा चुनाव रण शुरू होने से उत्तराखंड का सियासी मौसम गरमा रहा है जहां अब चुनाव के कुछ ही दिन बचे हैं तो वही सभी प्रत्याशी गांव गांव जाकर क्षेत्रों में नुक्कड सभाए कर जनता से अपने लिए समर्थन मांग रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी गौरव ने डोईवाला के सुदूर गांव में पहुंचकर जनता से वोट की अपील करते नजर आए। वही दूसरी ओर भाजपा के बागी जितेंद्र नेगी को भी लोगों का भारी मात्रा में समर्थन मिलता नजर आ रहा है भारी बारिश में भी कांग्रेस प्रत्याशी व जितेंद्र नेगी समर्थकों के साथ डोईवाला के सुदूर इलाकों व छेत्रों में पहुंच जनता के बीच उनकी समस्याएं सुनी व जनता से वोट की अपील की।












