बागेश्वर। जिले के अंतर्गत बैजनाथ डंगोली की लीसा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। लीसा फैक्ट्री में लगी आग शॉर्ट सर्किट के चलते हुआ हादसा बताया जा रहा है। इस आग से प्लांट में मशीनरी जलकर हुए स्वाहा हो गई।
तहसील के डंगोली क्षेत्र में स्थित रिद्धिी.सिद्धी लीसा फैक्ट्री में गुरुवार की रात एक बजे शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग ने थोड़ी देर में पूरी फैक्ट्री को अपनी आगोश में ले लिया। लोगों ने इसकी सूचना फायर सर्विस, पुलिस को दी। रात में ही फायर सर्विस के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। फैक्ट्री में लगे मशीन व अन्य सामग्री जलकर राख हो गई है। लाखों का नुकसान दमकल विभाग नुकसान के आकलन में जुटा सूचना के बाद एसडीएम राजकुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और घटना की विस्तार से जानकारी ली।
फायर सर्विस के अनुसार रात्रि लगभग 02.10 बजे फायर सर्विस गरुड़ को एमडीटी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बैजनाथ, डंगोली से आगे छटिया में लीसा फैक्ट्री में आग लगी है। प्रभारी फायर स्टेशन गरुड़ एलएफएम श्री डूंगर सिंह द्वारा उक्त सूचना से एफएसएसओ श्री महेश चंद्र फायर सर्विस बागेश्वर को अवगत कराते हुए बताया गया कि आग अत्यधिक ज्यादा है। अतः सहायतार्थ हेतु फायर यूनिट भेजें। उक्त सूचना पर एफएसएसओ श्री महेश चंद्र मय फायर युनिट तथा वाहन संख्या.तथा तोहात्सो पम्प के सहित अविलम्ब घटनास्थल के लिए रवाना हुए। वहां पहुंच कर देखा कि ’रिद्धि.सिद्धि कैमोरिजन लीसा फैक्ट्री में भयंकर आग लगी है, जिसे फायर युनिट गरुड़ के द्वारा बुझाने का प्रयास किया जा रहा था।
फायर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा तुरन्त दोनों वाहनों से होज को फैलाकर आग पर फोम डालना प्रारम्भ किया तथा आग भयंकर थी तो एफएसएसओ द्वारा कपकोट फायर स्टेशन से भी फायर टेण्डर को घटनास्थल पर बुलाया गया तथा चारों मोटर फायर इंजनों से आग पर पानी और फोम डाला गया तथा पानी की पूर्ति के लिए दो तोहात्सो पम्पों की सहायता से घटनास्थल से लगभग 150 मीटर दूर नदी से रिलें पम्पिंग के द्वारा पानी वाहनों तक पहुंचाया गया। इस प्रकार ’कढ़ी मशक्कत और अथक प्रयासों के बाद आग को चारों ओर से घेरकर पूर्ण रूप से बुझाया गया।’
आग से फैक्ट्री गेट के पास खड़ा निजी वाहन आग कि चपेट में आकर पूर्ण रूप से जल गया तथा किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई । थाना प्रभारी बैजनाथ मय दल बल के घटनास्थल पर मौजूद रहे।
घटनास्थल पर कार्यरत फायर टीम का विवरण
फायर सर्विस बागेश्वर
1 एफएसएसओ बागेश्वर श्री महेश चन्द्र।
2 एलएफएम गणेश चन्द्र
3 एफएम नवीन चन्द्र।
4 चालक चन्द्र प्रकाश।
5 चालक चन्द्र राम।
6 एफएम सूरज सिंह।
7 एफएम महेश सिंह।
8 एफएम भारत सिंह।
9 एफएम रविन्द्र चन्द्र।
10 एफएम प्रकाश पंत।
11 एफएम सूर्य प्रकाश।
12 एफएम जितेन्द्र पाल।
फायर सर्विस गरुड़ टीम.
1 एलएफएम डुंगर सिंह।
2 चालक मनोज सिंह।
3 एफएम हेम चन्द्र पांडे।
4 एफएम राजेन्द्र सिंह।
5 एफएम विपिन कुमार।
6 एफएम नवीन फर्स्वाण ।
7 एफएम मनोज जोशी।
फायर सर्विस कपकोट टीम
1 एलएफएम हरि सिंह।
2 चालक जगदीश सिंह।
3 एफएम बलवंत सिंह।
4 एफएम हरक सिंह।