प्रकाश कपरुवाण
जोशीमठ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोशीमठ चमोली के तत्वावधान में स्वामी श्री माधव आश्रम शंकराचार्य मठ नरसिंह मंदिर में बृहद मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में फैल रही बुराइयों को दूर करना तथा मातृ शक्ति को जागृत करना था। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में श्री राजेंद्र पंत प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख का उद्बोधन हुआ उन्होंने कहा आज हमारी भावी पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की अंधानुकरण कर रही है और वह हमारे भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों से दूर हो रहे हैं। माता पिता अपने बच्चों को आधुनिकता के नाम पर पाश्चात्य की संस्कृति की ओर धकेल रहे हैं। जिससे सामाजिक ताना.बाना कमजोर हो रहा है।
उन्होंने छुआछूत एवं नशा की प्रवृत्ति को सामाजिक बुराई बताएं आज समाज में फैल रही नशा की प्रवृत्ति के कारण परिवार विखंडित हो रहे हैं। परिवारों में तनाव एवं क्लेश का वातावरण पनप रहा है छुआछूत के कारण हिंदू समाज कमजोर हो रहा है और उन्होंने भगवान श्रीराम और वेदव्यास का उदाहरण देकर आग्रह किया कि समाज से छुआछूत समाप्त होना चाहिए ताकि हमारा भारतीय हिंदू समाज मजबूत बन सके उन्होंने मातृशक्ति से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को ऐसे संस्कार दें कि उनके अंदर देशभक्ति इस भक्ति समाज मातृ पितृ भक्ति बंधु बांधव के प्रति श्रद्धा का भाव उत्पन्न हो और उन्होंने स्वच्छता जल संरक्षण प्रदूषण की समस्या के निदान के लिए बढ़.चढ़कर प्रतिभाग करने का आग्रह किया। उन्होंने जीजाबाई का उदाहरण दिया शिवाजी जैसे देशभक्त और वीर ब्रत बालक को जन्म दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रेखा देवी आर्य ने की इस अवसर पर 254 माताओं ने सम्मेलन में प्रतिभाग किया कार्यक्रम का संचालन चंद्रकला परमार ने किया कार्यक्रम में विभाग प्रचारक चिरंजीवी विभाग प्रचार प्रमुख शंभू प्रसाद चमोला जी नगर संघचालक दाताराम मिश्रा जी नगर कार्यवाह बलवंत सिंह जी खंड कारवां बलवंत जी नगर बौद्धिक प्रमुख बद्री सिंह जी नगर सह कार्यवाह सुखदेव महिपाल जी विश्व हिंदू परिषद के विभागाध्यक्ष देवी प्रसाद देवली जी अंशुल जी लक्ष्मण जी भगवती प्रसाद नंबूरी जी उपस्थित थे।












