कमल बिष्ट।
पौड़ी। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा.निर्देशन में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन.2022 के सफल सम्पदानार्थ उपजिलाधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र लैंसडाउन स्मृता परमार की अध्यक्षता में तहसील सभागार में चुनाव संबंधी विभिन्न समस्याओं के निस्तारण एवं तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र लेंसडाउन स्मृता परमार ने विधानसभा लैंसडौन में नामित समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट से मतदान केंद्रों की सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं एएमएफ की स्थिति, महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी ली गई। उनके द्वारा समस्त आदर्श आचार संहिता एमसीसी संबंधित एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी व्यय निगरानी टीमों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेटों एवं सैक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि अपने.अपने क्षेत्रान्तर्गत मतदेय स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लें तथा भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।