रिपोर्ट -सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग:
जनपद रुद्रप्रयाग मे विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के संदर्भ में मीडिया की भूमिका को लेकर आयोजित कार्यशाला में पेड न्यूज एवं मीडिया संबंधित विभिन्न प्राविधानों की जानकारी दी गई। इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने अनुभवों को भी साझा किया।
जिला कार्यालय में विधान सभा 2022 के सामान्य निर्वाचन 2022 के सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने निर्वाचन में मीडिया से संबंधित विभिन्न प्राविधानों की जानकारी देते हुए कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।उन्होंने जनपद स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति एवं उसके कार्यों की जानकारी उपस्थित प्रतिभागियों को दी।नोडल अधिकारी मीडिया योगेश्वर जोशी ने विज्ञापनों के प्रमाणीकरण,इलैक्ट्रोनिक्स मीडिया से संबंधित विज्ञापनों,अपीलीय व्यवस्था आदि पर विस्तार से विचार रखे। उन्होंने प्रमाणीकरण के मुख्य विंदुओं की ओर फोकस करते हुए पेड न्यूज एवं मीडिया मॉनीटरिंग पर भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां कार्यशाला में रखी।कार्यशाला में निर्वाचन में मीडिया के प्राविधानों,मीडिया कवरेज आदि विंदुओं पर भी जानकारियां दी गई।
कार्यशाला में मीडिया के प्रतिनिधियों ने मीडिया सेंटर स्थापित कर निर्वाचन संबंधी जानकारी समय-समय पर उपलब्ध कराने पर जोर दिया।साथ ही पोलिंग बूथों में आवश्यक सुविधाओं,सूचना विभाग में पंजीकृत मीडिया प्रतिनिधियों को प्रमाणन के आधार पर पहचान-पत्र जारी करने व सोशल मीडिया में भ्रामक खबरों पर नियंत्रण आदि को लेकर अनुभव व सुझाव दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नेगी ने कहा कि आयोग से मिले दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान मीडिया प्रतिनिधि बद्री नौटियाल,विनय बहुगुणा,सत्यपाल नेगी,हिमांशु सेमवाल,रोहित डिमरी,शैलेंद्र रावत,भूपेंद्र भंडारी,कुलदीप राणा आजाद,सुनीत चौधरी,दिलबर बिष्ट,अंकित भट्ट,सहायक नोडल अधिकारी आकाश बडोनी मौजूद रहे।












